<><><>(कमल सोनी)<><><> नई दिल्ली के तर्ज़ पर अब भोपाल और इंदौर में भी मेट्रो रेल चलेंगीं यदि सब कुछ ठीक ठाक चला तो तो आगामी ६-७ सालों में भोपाल और इंदौर वासियों को मेट्रो रेल की सौगात मिल जायेगी इस बात की जानकारी नगरीय प्रशासन तथा विकास मंत्री मध्यप्रदेश बाबूलाल गौर ने भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल चलाने के विचार के सात मंत्री बाबू लाल गौर विगत २० जनवरी को दिल्ली गए थे जहाँ उन्होंने मेट्रो रेल व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही वे मेट्रो रेल मुख्यालय गए और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरशन के मेनेजिंग डाइरेक्टर तथा वहाँ के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की
गौरतलब है कि कोच्ची और लुधियाना जैसे शहरों में मेट्रो रेल परियोजना प्रारंभ हो चुकी है भोपाल और इनडोर भी इसे श्रेने में आते हैं लिहाजा सरकार अब भोपा और इंदौर में मेट्रो रेल चलाने का प्रयास कर रही हैं
वैसे मेट्रो रेल उन स्थानों पर सफल मानी जाती हैं जहाँ की आबादी लगभग ३० लाख के आसपास होती है एक अनुमान के मुताबिक भोपाल की आबादी १८ से २० लाख के बीच वहीं इनडोर की आबादी ३०० लाख के आसपास है मेट्रो रेल परियोजना का काम शुरू होने के बाद इसे पूर्ण होने में ६-७ साल का समय लगता है लिहाजा तब तक भोपाल की बाडी भी तीस लाख के आसपास पहुँचने का अनुमान है दूसरी और इंदौर की आबादी ३० लाख होने से मेट्रो रेल पहले इंदौर में शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है
कितना होगा खर्चा :- परियोजना प्रारंभ होने के बाद १२००० करोड़ का खर्चा आएगा और परियोजना लगभग ६-७ सालों में पूरी हो जायेगी ६५ किलोमीटर का सफर तय करेगी जो मेट्रो इंटरसिटी की तरह चलेगी मेट्रो रेल में भोपाल और इंदौर के लिए पृथक पृथक से मेट्रो रेल कंपनी बनाई जायेगी
बहरहाल मेट्रो परियोजना के प्रारंभ हो जाने पर जहाँ एक और भोपाल और इंदौर अंतर्राष्ट्रीय परिद्रश्य में नई पहचान मिलेगी तो दूसरी और प्रदेश में औधोगिक निवेश की संभावनाएं बढेंगी लेकिन अब देखना यह होगा कि १२०० करोड़ की इस परियोजना को कब मजूरी मिलेगी और कब इसका काम शुरू हो पायेगा
January 22, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
ले लो मजे मेट्रो के!! बधाई भाई
जानकारी देने के लिए बहुत बहुत आभार....भोपाल और इंदौर वासियों को बधाई।
Post a Comment