January 15, 2009

जल्द ही घर घर पहुंचेगा नर्मदा का पावन जल

<><><>(कमल सोनी)<><><> बढ़ते जल संकट के बीच भोपाल वासियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि जल्द ही नर्मदा का पावन जल घर घर पहुंचेगा जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत जल संकट से निपटने और जल वितरण व्यवस्था में सुधार करने के लिए नगर निगम भोपाल द्वारा बनाई गई ४१५ करोड़ की महत्वाकांक्षी योजना को केंद्र की मजूरी मिल गई है इस योजना को राज्य सरकार ने पहले ही स्वीकृत कर अनुदान के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा था योजना अंतर्गत भोपाल के सभी वार्डों में पर्याप्त प्रेशर के साथ नियमित रूप से पानी पहुंचाया जायेगा तथा ४७ वार्डों में नई पाइप लाइन बिछा कर नर्मदा जल वितरण किया जायेगा नई पाइप लाइन बिछ जाने के बाद नर्मदा का जल सभी वार्डों तक सप्लाई करने की व्यवस्था भी पुख्ता हो जायेगे इससे पूर्व राज्य शासन ने भी नर्मदा प्रोजेक्ट का काम ९ सितम्बर तक पूरे करने के निर्देश जारी किये हैं इसके साथ ही इंदौर में २० अलग अलग स्थानों पर ७५ करोड़ के बहुप्रतीक्षित मल्टी लेवल पार्किंग प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी मिल गई है दोनों प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी को प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धी मना जा रहा है इसके न सिर्फ भोपाल में जल प्रदाय व्यवस्था सुद्रढ़ होगी अपितु इंदौर में पार्किंग समस्या से आम जनमानस को निजात मिलेगी भोपाल में अभी प्रोजेक्ट उदय के तहत १९ वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है
कहाँ कितना व्यय :-
कुल स्वीकृत राशिः - ४१५.४५ करोड़
कुल ५२ टंकियां - ६७.१४ करोड़
९१८ किमी पाइप लाइन - ९०.७७ करोड़
प्रत्येक टंकी पर क्लोरिनेटर - २.२६ करोड़
प्रत्येक टंकी पर मीटर - ४.४२ करोड़
भदभदा के लिए पेयजल स्त्रोत - ९.७८ करोड़
३ लाख घरेलु उपभोक्ता मीटर - १४५.६० करोड़
फीडर मेन - ७६.८८ करोड़
किसका कितना अंशदान :- जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन अंतर्गत स्वीकृत योजना मेन नियमानुसार केंद्र सरकार ५०%, २०% राज्य सरकार और शेष ३०% नगरीय निकाय मिलाते हैं
कब तक पूरी होगी योजना :- योजना को मंजूरी देने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग प्रमुख सचिव राघव चंद्रा, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग आयुक्त एस. एन. मिश्रा, भोपाल महापौर सुनील सूद, भोपाल निगमायुक्त मनीष सिंह पहुंचे थी अगले तीन माह में पेयजल सप्लाई का काम शुरू करने एजेंसी शुरू कर दी जायेगी तथा इस योजना को २०११ तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

1 comment:

Udan Tashtari said...

शुभ समाचार..हमारे यहाँ जबलपुर में ऑलरेडी आ रहा है.