<><><>(कमल सोनी)<><><> मुंबई हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान को आतंकियों और आतंकी शिविरों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कराने के लिए ३० दिनों का समय दिया था २६ नवम्बर को हुए हमलों के बाद अज पूरे २९ दिन हो गए है इन २९ दिनों में पाकिस्तान जो भी कार्यवाही की वो कितनी संतोषजनक है यह तो सभी जानते है लेकिन भारत और पकिस्तान दोनों ही देशों की तरफ़ से सीमा पर सेनाओं की हलचल बढ़ गई हैं साथ ही बढ़ा है आरोप - प्रत्यारोप और चुनौतियों का दौर निश्चित रूप से युद्ध आतंकवाद का हल नहीं है लेकिन पकिस्तान ने जिस तरह से युद्ध का हुआ बनाया उससे उसकी ध्यान बांटने की एक कूटनीति ज़रूर कहा जा सकता है हालाकि युद्ध से कितना नुकसान पाकिस्तान को हो सकता है अपने अड़ियल रवैये से वह इसका आंकलन भी नही कर पा रहा यदि युद्ध होता है तो अपेक्षाकृत भारत के पाकिस्तान को ज़्यादा नुक्सान हो सकता है वैश्विक मंदी के इस दौर में भारत की अपेक्षा पाकिस्तान पर आर्थिक संकट के बादल गहराने का खतरा मंडराने लगेगा और तो और उसे राजनीतिक नुकसान भे हो सकते हैं
मुंबई हमलों के २९ दिनों के बाद स्वयं सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक यूके बंसल ने स्वीकार किया है कि राजस्थान से लगती पाकिस्तान सीमा में पाक सेना की हलचल बढ़ी हैं पिछले दिनों पाक वायु सेना के अभ्यास की भी खबरें आई थी दूसरी और भारतीय वायुसेना ने भी अभ्यास किया बंसल ने बुधवार को पाकिस्तान से लगती राजस्थान सीमा में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेकर सीमा सुरक्षा बल अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था पर विचार विमर्श किया। बंसल ने सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम चौकियों का भी निरीक्षण किया और जवानों से मिले। सीमा सुरक्षा बल सूत्रों ने भाषा से बातचीत करते हुए कहा कि यह सही है कि सीमा पार आम दिनों के मुकाबले रेंजर्स और सेना का जो मूवमेंट होता है उसमें थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है।
भारतीय वायुसेना के आक्रमण से डरता है पाकिस्तान - बोरबोरा :- उधर भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख एअर मार्शल पीके बोरबोरा ने कहा कि पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना के आक्रमण से डरता है यही कारण है कि वह युद्ध से कतराता है। हालांकि थलसेना के मामले में उसे भारत से कुछ हद तक समानता हासिल है।’ उन्होंने भारतीय वायुसेना की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि हमने पांच हजार संभावित लक्ष्यों की पहचान कर हमले की योजना बना ली गई है। बोरबोरा ने दावा करते हुए कहा, ‘हम पाक पर चार से छह घंटे के नोटिस पर भी हमला कर सकते हैं
December 17, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment