December 15, 2008
मध्यप्रदेश में "कौन बनेगा मंत्री" - तय करेगा हाई कमान
भोपाल 15/दिसम्बर/2008/(KAMAL SONI)>>>> मध्यप्रदेश में तेरहवीं विधानसभा के गठन की सरगर्मी बढ़ गई हैं चुनावों में ज़बरदस्त जीत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दूसरी बार प्रदेश की सत्ता की बागडोर अपने हांथों में ले ली है और अब मंत्री मब्न्दल के गठन के लिए बैठकों का दौर चल रहा है इसी कड़ी में शिवराज सिंह मंत्री मंडल के गठन के लिए बैठकों के लंबे दौर चले भ्रष्टाचार के आरोपों से आहत बीजेपी ने पिछली सरकार के दागी मंत्रियों को पुनः मंत्री पद दिए जाने पर कई आशंकाएं व्याप्त हैं यही कारण है की बेदाग़ मंत्रीमंडल तैयार करने में बीजेपी और शिवराज सिंह को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है हालाकि पिछली सरकार के कई दागी मंत्रियों को पुनः मंत्रीमंडल में जगह मिल जाने की पूरे संभावनाएं बनती हैं इसका ज़िक्र इनसाईट टी.वी. ने अपने पिछले अंक में किया था लेकिन साथ ही पिछली सरकार के कई दागी मंत्रियों के विकाल्प तलाशने की कवायदें भी चल रहीं हैं इस दिशा में कई नामों पर विचार भी हुआ है लेकिन इसके साथ ही कौन बनेगा मंत्री के फैसला करवाने के लिए पार्टी संगठन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी हाई कमान के पक्ष में हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्रीमंडल के संभावित मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है और वे आज यह सूची लेकर दिल्ली रवाना हो गए हैं पहली चरण में २० मंत्रियों के नामों की घोषणा भी होने की संभावना है जोड़ तोड़ में जुटे कई मंत्री :- पीछली सरकार के कई मंत्री इस बार मंत्री पद प्राप्त करने के जोड़ तोड़ में जुटे हुए हैं और उन्होंने प्रदेश के दिग्गजों के साथ दिल्ली तक सेटिंग जमा रखी है दूसरी ओर केबिनेट में जगह पाने की जोड़ तोड़ में २३ सांसदों ने दिल्ली में डेरा दाल दिया है राजनीति के गलियारों में खबर तो यह भी है कि ये सांसद अपने सांसद पद से इस्तीफा देंगे बहरहाल पार्टी कोई भी हो गुटबाजी का शिकार होने की वजह से अब हर पार्टी अपनी आतंरिक विवादों का हल हाई कमान के निर्देशों के आधार पर खोजा जाने लगा है मुख्यमंत्री ने मंत्रियों की सूची तो तैयार कर ली लेकिन उन पर आख़िरी मुहर लगवाने अब वे दिल्ली गे हैं लेकिन मध्यप्रदेश बीजेपी के लिए यह एक सकारात्मक पहलू है कि तेरहवीं विधानसभा के गठन के लिए शिवराज मंत्रीमंडल के चुनाव में पार्टी हाई कमान की भागीदारी बड़ी है इससे न सिर्फ दागी मंत्रियों को सबक मिलेगा बल्कि नए मंत्रियों को पूरी निष्ठा के साथ प्रदेश के विकास के लिए काम करने का निर्देश भी मिलेगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment