December 15, 2008

अब आसान हुआ सपनों का आशियाना बनाना

भोपाल 16/दिसम्बर/2008/(ITNN)>>>> अब सपनों का आशियाना बनाना और भी आसान हो गया है क्योंकि सरकारी बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरे घटा दी है सरकारी बैंकों ने निम्न आय वर्ग के आवासीय योजनाओं के प्रोत्साहन के लिए ब्याज दरे घटाई हैं दूसरी और निजी बैंकों ने भी होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं जिनमें एह.डी.ऍफ़.सी. और आई.सी.आई.सी.आई शामिल हैं देश के लडखडाते हाऊसिंग सेक्टर में जान फूंकने तथा मकानों के मांग बढाने के लिए सरकारी बैंकों ने यह कदम उठाया है ३० जून २००९ तक होम लोन सस्ते कर दिए गए हैं योजना का लाभ उठाने के लिए इस अवधी के भीतर क़र्ज़ प्राप्त करने की अनिवार्यता होगी साथ ही इस योजना के तहत लाभ लेने वाले ग्राहकों के लिए अगले पांच वर्ष तक यही दरे लागू रहेंगी सरकारी बैंकों ने निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए ५ लाख रु तक के होम लोन पर ब्याज दरे १०% से घटा कर ८.५% कर दीं हैं वहीं ५ लाख से २० लाख तक के मध्यम वर्ग के लिए लोन की दरे १०.२५% से घटाकर ९.२५% कर दीं हैं यह सुविधा सिर्फ नए ग्राहकों को होगी और उन्ही को होगी जो नया घर खरीद रहे हैं


क्या है अंतर नई और पुरानी दरों में :-


No comments: