December 17, 2008
बुश को मारे गए जूते की कीमत ४८ करोड़
18/दिसम्बर/2008/(kamal soni )>>>> बुश को मारे गई जूते की कीमत ४८ करोड़ हो गई है इराकी पत्रकार मुन्तज़र अल जैदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपती जोर्ज बुश पर फेंका गया जूता बेहद ख़ास हो गया है यही नही कुछ दिनों पूर्व वेनेजुएला के साम्यवादी राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश पर जूते फेंकने वाले इराकी पत्रकार के कारनामे को साहसिक करार दिया था हालाकि जूता मारने के बाद इराकी पत्रकार को इस गुस्ताखी की सज़ा भी मिली मुन्तज़र अल जैदी के भाई दरगाम अल जैदी ने अपने बयान में कहा है कि जूता फेंकने के बाद सुरक्षा गार्डों ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया दरगाम ने कहा कि सुरक्षा गार्डों ने उसे बुरी तरह से पीटा जिससे उसकी बांह और पसलियाँ टूट गई हैं साठ ही उसकी आंखों और पैर में चोट भी आई है एक साउदी व्यक्ति मोहम्मद मखाफा ने बुश को मारे गए जूते के इस जोड़े की कीमत ४८ करोड़ रुपये लगाई है साथ ही उसने इसे खरीदने की मंशा भी जाहिर की है इस प्रकार से कहें तो बुश को मारा गया जूट दुनिया का सबसे महँगा जूता हो गया है ६० वर्षीया मखाफा ने अपने एक बयान में कहा है कि मेरे लिए यह सारी जायदाद से बढ़कर है बहरहाल मुन्तज़र के इस कदम को अरब देशों में काफी सराहना मिल रही है साथ ही यहाँ घटना साल की सबसे चर्चित घटनाओं में शुमार हो गई है ऑनलाइन वीडियो गेम भी हुआ शुरू :- जहाँ एक ओर बुश को मरा गया जूता दुनिया का सबसे ज़्यादा महँगा जूता भले बन गया हो लेकिन अब इस घटना पर वीडियो गेम भी बन गया है जिसमें एक खिलाड़ी बुश को दूसरे खिलाड़ी के जूते के वार से बचना है दूसरी ओर खबरें यह भी हैं कि एक अफगान कॉमेडी शो ने घटना को दिखने का फैसला किया है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
पहले बधाई.स्वीकार करो.
मेरा जूता कितने में विकेगा .........जरा बता देना.
राजीव महेश्वरी
Post a Comment