March 30, 2009

अडवाणी के प्रचार के लिए बीजेपी ने खरीदे kEY WORDS ...............

इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी राजनितिक दलों का रुझान हाई टेक चुनाव प्रचार की और बढ़ता दिखा रहा है और इन राजनितिक दलों में सबसे आगे है बीजेपी बीजेपी ने अपने नेता लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया है साथ ही भाजपा अडवाणी फॉर पी. एम् के लिए जमकर प्रचार कर रही है इसके लिए उन्होंने गूगल के साथ करार किया है जिसके तहत जिस वेबसाईट पर गूगल एडसेंस के विज्ञापन हैं वहां फ्रंट "अडवाणी फॉर पी. एम्" का एक विज्ञापन आपको नज़र तो आयेगा ही साथ ही गूगल से एक करार किया है जिसके तहत उसने गूगल सर्च इंजन पर पीएम मनमोहन सिंह के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी आदि को सर्च करने पर गूगल के लैंडिंग पेज के दाईं ओर आडवाणी की तस्वीर के साथ उसे लिखा मिलेगा, 'क्या आपका भी यही सपना है। 21वीं सदी भारत की सदी हो। आडवाणी फार पीएम।' या फिर इसके अलावा "LK Advani's Forum" या फिर "Bloggers For LK Advani" लिंक मिल जायेंगी इन विज्ञापनो के माध्यम से आडवाणी को निर्णायक सरकार चलाने लायक चेहरे के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है खबरों के अनुसार गूगल सूत्रों से कुछ समाचार पत्रों और समाचार चेनलों ने जानकारी जुताई है कि इस करार के तहत भाजपा ने अपनी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस की सोनिया, राहुल, मनमोहन, कांग्रेस, सपा और बसपा सहित करीब 850 की-वर्ड्स खरीदे हैं। इन 850 की-वर्ड्स को सर्च करते ही परिणामों पर आडवाणी के विज्ञापन भी चिपके चले आएंगे।बहरहाल इन की वर्ड्स खरीदने के पीछे चुनाव प्रचार के अलावा और क्या मंशा हो सकती है यह तो पार्टी ही जाने लेकिन इतना तो सच है कि इस चुनाव में प्रचार माइक से लेकर माउस तक जा पहुंचा है

No comments: