<><><>(कमल सोनी)<><><> भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को मध्यप्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है भाजपा ने तीसरी सूची में कुल ६ उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं इस सूची को मिलाकर मध्यप्रदेश की कुल २९ संसदीय सीटों में से २६ सीटों पर उम्मीदवारों घोषित कर दिए हैं जबकि तीन सीटों छिन्दवाडा, खजुराहो और सीधी सीट पर अभी भी असमंजस बरकरार है खबरों के मुताबिक इन तीनो सीटों पर उम्मीदवार चुनने का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे खबरों में तो यह भी है तीन सीटें भाजश की वजह से रोकी गई हैं
गौरतलब है कि कभी भाजपा नेता लालकृष्ण आडवानी पर पक्षपात पूर्ण रवैये का आरोप लगाकर भाजपा से अलग हुई उमा भारती ने प्रधानमंत्री पद के लिए आडवानी की उम्मीदवारी का खुले तौर पर समर्थन किया है और अपने इस आशय का पत्र भी उन्होंने ने एल के. आडवानी को लिखा है समझा जा रहा है कि भाजश नेत्री उमाभारती के बीजेपी के प्रति नरम रवैये के मद्देनज़र बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने पध्याप्रदेश की तीन सीटों को पेंडिंग में दाल दिया है
दूसरी और वर्त्तमान में मध्यप्रदेश विधान सभा में मंत्री पद संभाल रहे नेताओं में से तीन मंत्रियों गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल तथा रंजना बघेल को लोकसभा चुनाव मैदान में उतारने का विचार चुनाव समिति कर रही थी लेकिन कोई भी लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार नहीं था पार्टी ने इन मंत्रियों की बात मानते हुए उन्हें इस शर्त पर चुनाव मैदान में नहीं उतारा कि पार्टी उनकी जगह जिसे उम्मीदवार घोषित करेगे उस उम्मीदवार को जितने का जिम्मा उनका ही होगा
कौन कौन कहाँ से ? :-
BETUL - JYOTI DHURVE
BALAGHAT - K.D.DESHMUKH
REWA - CHANDRAMANI TRIPATHI
MANSAUR - LAKSHMI NARAYAN PANDE
DHAR - MUKAM SINH KIRADE
SHAHDOLE - NARENDRA MARAVI
MURENA - NARENDRA SINH TOMER
BHIND - ASHOK ARGAL
GWALIOR - YASHODHRA RAJE
GUNA - NAROTTAM MISHRA
SAGAR - BHUPENDRA SINGH
TIKAMGARH - VIRENDRA KUMAR KHATIK
DAMOH - SHIVRAJ SINGH LODHI
SATNA - GANESH SINGH
JABALPUR - RAKESH SINGH
MANDLA - FAGGAN SINGH KULASTE
HOSHANGABAD - RAMPAL SINGH
VIDISHA - SUSHMA SWARAJ
BHOPAL - KAILASH JOSHI
RAJGARH - LAKSHMAN SINGH
DEWAS - THAWAR CHAND GAHLOT
UJJAIN - SATYANARAYAN JATIYA
INDORE - SUMITRA MAHAJAN
KHANDWA - NAND KUMAR SINGH CHAUHAN
RATLAM - DILIP SINGH BHURIA
KHARGONE - MAKHAN SINGH
No comments:
Post a Comment