March 17, 2009

लोकसभा चुनाव 2009 : सट्टा बाज़ार की सरगर्मी बढीं


<><><>(कमल सोनी)<><><> देश में १५ लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं उसके बाद से ही सट्टा बाज़ार की सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं देश, प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर के राजनितिक समीकरण पर सट्टे लगने लगे हैं खबरों के मुताबिक सभी संभावित समीकरणों पर अब तक करीब 1200 करोड़ रुपए का सट्टा लग चुका है। किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी और यूपीए व एनडीए गठबंधन में से कौन बनाएगा सरकार। कौन बनेगा प्रधानमंत्री सत्ता की चाबी किस दल के हाथों में होगी कौन सा दल किस गठबंधन को बाहर से समर्थन देगा क्या होगा सीटों का बंटवारा इन सभी के रेट तय हो गए हैं और उनमें लगातार उतार चढाव भी जारी है ख़ास बात तो यह है कि सट्टे बाजों ने मान लिया है कि बसपा और थर्ड फ्रंट चुनाव परिणाम आने के बाद यूपीए को समर्थन देगा। खबरों में यह है कि अब तक 1200 करोड़ रुपए का सट्टा लोकसभा चुनाव के संभावित परिणाम पर लग चुका था। माना तो यह भी जा रहा है कि 16 मई को मतगणना के दिन तक यह रकम बढ़ कर 14 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगी। हलाकि प्रधानमंत्री पद के लिए सट्टेबाजों ने भाव नहीं खोले हैं।
किसके कितने भावः :- १५ लोकसभा के लिए कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं यह चुनाव देश भर में पांच चरणों में सम्पान होंगे यूपीए और एनडीए गठबंधन में से कौन सत्ता में आयेगा । इसका भाव हाल ही में सट्टेबाजों ने खोला था। सट्टेबाजों ने शुरुआत में ही यूपीए गठबंधन का 72 पैसे का भाव खोला था, जो घटाकर को 64 पैसे हो गया। दूसरी और एनडीए का भाव 1 रुपए 60 पैसे खुला था, जो अब घटाकर 1 रुपए 50 पैसे हो गया है।
सट्टेबाजों का अनुमान :- १५ लोकसभा के लिए कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं आम चुनाव में सटोरियों की अनुमान है कि कांग्रेस 150-152 सीटें जीत सकती है। दूसरी और भाजपा 125-140 और मायावती की पार्टी बसपा 35-40 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।

No comments: