<><><>(कमल सोनी)<><><> "मेरे प्यार की वो हद पूछते हैं, दिल में है कितनी जगह पूछते है, चाहते है हम उन्हीं को क्यों इतना, इसकी भी वो वजह पूछते है''। किसी शायर द्वारा किसी खास के लिए बयां यह पंक्तियां कहीं न कहीं आपके दिल से भी जुड़ी होंगी। तो अपने किसी खास को उसके खास होने की वजह बताने के लिए दिन शुरू हो गए है। शायद तभी तो लवर्स बेसब्री से फरवरी का इंतजार करते है। प्यार के इजहार की बात हो, या नए दोस्त बनाने की बात, किसी की तारीफ करनी हो या कोई उपहार देना हो, फरवरी का हर दिन परफेक्ट है। हर दिन कुछ खास है और हर दिन नई उमंग है। यंगस्टर्स की भी मानें तो उन्होंने डायरी में पहले ही फरवरी के हर दिन को नोट कर लिया है। एमबीए स्टूडेट आकाश शर्मा कहते है कि वैसे तो दोस्ती या प्यार का इजहार कभी भी किया जा सकता है लेकिन फिर भी फरवरी को लेकर यंगस्टर्स में कुछ खास ही उमंग होती है।
फरवरी का हर दिन ये कहता है
4 फरवरी-सुपर वेडनस डे, 5 फरवरी-प्रोमिस डे, 6 फरवरी-कांप्लीमेंट डे, 7 फरवरी-रोज डे, 8 फरवरी-स्माइल डे, 9 फरवरी-स्लेप डे, 10 फरवरी-अंब्रेला डे, 11 फरवरी- किस डे, 12 फरवरी- चकलेट डे, 13 फरवरी-फ्रेंडशिप डे/मेक ए न्यू फ्रेंड डे, 14 फरवरी-वेलेंटाइन डे, 15 फरवरी-थैंक्स फर बीइंग वेलेंटाइन डे, 16 फरवरी-हग डे, 22 फरवरी-टैडीबियर डे
February 3, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
आप सादर आमंत्रित हैं, आनन्द बक्षी की गीत जीवनी का दूसरा भाग पढ़ें और अपनी राय दें!
दूसरा भाग | पहला भाग
Post a Comment