February 10, 2009

खजुराहो : शास्त्रीय नृत्य समारोह २५ फरवरी से

<><><>(कमल सोनी)<><><> खजुराहो नृत्य समारोह आगामी २५ फरवरी से प्रारम्भ होगा इस बात की जानकारी जन संपर्क मंत्री लक्षमीकांत शर्मा ने दी गौरतलब है कि विगत तीन दशकों से प्रतिवर्ष खजुराहो में शास्त्रीय नृत्य समारोह का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा किया जाता है समारोह में भारतीय शास्त्रीय नृत्य परम्परा के बहुआयामी स्वरुप का समावेश किया जाता है ख़ास बात यह है कि इस समारोह में ख्यातिप्राप्त शास्त्रीय न्रत्य कलाकारों की भागीदारी रहती है समारोह २५ फरवरी से प्रारंभ होगा और ३ मार्च तक चलेगा इस दौरान प्रतिदिन शाम ७ बजे नृत्य सभाओं में ख्यातिप्राप्त शास्त्रीय न्रत्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे
समारोह में भाग लेने वाले शास्त्रीय नृत्य कलाकार पाँच वर्ष में एक बार ही भाग ले सकते हैं हलाकि इस नियम को बदलकर तीन वर्ष कराने का प्रस्ताव दिया गया है समारोह के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री की सुविधा नहीं है संसकृति मंत्री से हेमामालिनी द्वारा दो कलाकारों की सिफारिश पर उठे विवाद के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस समारोह में भाग लेने वाले कलाकारों का निर्णय सिफ जूरी ही करती है इसमें किसी की सिफारिश का कोई सवाल ही नहीं

No comments: