फिर चली चप्पल, मप्र के कटनी जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पीएम इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी पर पार्टी के ही एक नाराज कार्यकर्ता ने चप्पल फेंक दी। कटनी में लाल कृष्ण आडवाणी की सभा के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता व कटनी जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष पावस अग्रवाल ने पहले तो धक्का मुक्की की उसके बाद अपने साथ लाये लकडी के चप्पल आडवाणी पर फेंक दी हांलाकि यह चप्पल आडवाणी को नहीं लगी व् आडवानी इसके बाद सहज दिखे तथा इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की चप्पल फेंकने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
गौरतलब है की इससे पूर्व भी हाल ही में जूता फेंकने की घटना गृह मंत्री पी. चिदंबरम के साथ हो चुकी है कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की है
मप्र विधानसभा स्पीकर ईश्वर दास रोहाणी के साथ आडवाणी यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुचें थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। पावस अग्रवाल ने कहा कि आडवाणी की कथनी और करनी में अंतर वे पार्टी के नीतियों और पार्टी के कार्यकलापों से कुछ दिनों से नाराज़ थे
April 16, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
7 comments:
जय जूता महराज की!
Advani is person with many controversies......
He should realise that people are not in their favour.
He should give command to Narendra Modi for their party's benefit.
BJP may come in power if they play hindutva card with Modi not with advani.
dekhe TV par. Aadvani se bahut dur wo juta lahra raha tha. Ab bhai sabha me kinare koi juta juta khele to oosase koi farak nahin padta hai. ye to media hai jo kewal gire hue ek jute ka photo dikha dikha kar bata rahi hai ki adwani par juta.
पिछ्ले दिनो जो जूता जनरेल सिग ने फ़ेका ,तो जनरेल को इनाम दिए जाने कि घोषणा कि गई ।एक एसा तबका जो औरो कि सोच पर जीता है,उसने घटना को आदर्श मान लिया।पुनरावर्ती जारी है।
shrmnaak aur nindani ghatna hai.
waise juton ke din fir gaye hain'
बहुत बढि़या।
अब तो जूतों के दाम आसमान छुएंगे.
Post a Comment