December 27, 2008

तीस दिन का अल्टीमेटम खत्म - प्रधानमंत्री की सैन्य प्रमुखों के साथ बैठक

<><><>(कमल सोनी)<><><> २६ दिसम्बर को हुए मुंबई में चरम पंथी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को तीस दिनों के भीतर कार्यवाही करने का अल्टीमेटम दिया था हलाकि इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम उठाना तो छोड़ उलटा पाकिस्तान बयानबाजी में उलझा रहा जबकि उस पर चौतरफा दबाव है मुंबई हमले में की साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का अल्टीमेटम शुक्रवार २६ दिसम्बर को ख़त्म हो गया
तनाव भरा रहा पूरा दिन :- ३० दिनों का अल्टीमेटम ख़त्म होने के बाद पूरा दिन तनाव भरा रहा इस बीच सरहद पर भी हलचल देखी गई भारत और पाक दोनों ने सीमाओं पर अपने अपने सैनिकों की तैनाती बढा दी है पाकिस्तान ने अफगान सीमा पर तैनात अपने सेना के जवानो को भारत पाक सीमा पर भेजना शुरू कर दिया है साथ ही शास्त्र बल के जावानों की सभी छुट्टियां भी रद्द कर दीं हैं दूसरी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने भी अपने सभी विदेशी दौरे रद्द कर दिए भारत में भी सेनाओं की छुटियाँ रद्द होने के साथ ही उन्हें सैन्य साजो सामान के साथ सीमा की और रवाना कर दिया गया है साथ ही भारतीय सीमा पर मौजूद आउट पोस्टों की दूरी कम करने के लिए बी.एस.ऍफ़. ने नए पोस्ट बनाना शुरू कर दिया गया है तथा इनके बीच गश्त बढाकर सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गई है
एटमी युद्ध संभव :- अमेरिकी खुफिया एजेंसी सी.आई.ऐ. ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होने की संभावनाएं बताई हैं सी.आई.ऐ.का कहना है कि जम्मू कश्मीर में हलचल बढ़ने से भारत को मजबूरन पाकिस्तान पर हमला करना पड़ सकता है
पहले इस्तेमाल नहीं करेंगे एटामिक हथियार :- इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और पाकिस्तानी रक्षा मंत्री चौधरी अहमद मुख्तार ने अपने बयान में कहा कि युद्ध की स्थिती में पाकिस्तान पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा
प्रधानमंत्री ने ली सेना प्रमुखों की बैठक :- भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सेना प्रमुखों की बैठक ली जिसमें बढ़ते तनाव के मद्देनज़र देश की सुरक्षा स्थिती और भारतीय सेना की तैयारियों की समीक्षा की सेना प्रमुखों ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि भारतीय सेना पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है इसी बीच सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारतीयों को पकिस्तान न जाने की सलाह दी गई है बैठक में सीमा पर पाकिस्तान गतिविधियों से पैद्द स्थिती की भी समीक्षा की गई
पाकिस्तान के प्रयास नाकाफी :- अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड वाउचर ने कहा कि मुंबई हमलों के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ दबाव में जो कदम उठाये है वे नाकाफी हैं इस दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी ज़मीन पर आतंकी तत्वों की सफाई के लिए फ़ौरन कदम उठाया चाहिए

No comments: