January 28, 2009

लो अब पियो विटामिन वाली चाय ............!

<><><>(कमल सोनी)<><><> क्या आप चाय के शौकीन हैं ? तब तो यह ख़बर आपके लिए बेहद अच्छी है आपने हर्बल टी, आयुर्वेदिक टी, और भी तरह तरह की चाय के बारे में तो सुना ही होगा समय समय पर होने वाले शोधो और अनुसंधानों से चाय के फायदे और नुकसानों से भी आप परिचित होंगे लेकिन चाय की चुस्की के आनंद साथ चाय यदि सेहत के लिए भी लाभदायक हो तो क्या बात है ?
हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने "ब्रुक ब्रोंड सेहतमंद" चाय का नया उत्पाद बाज़ार में उतारा है कम्पनी का दावा है कि यह चाय एक पौष्टिक चाय है क्योंकि इसमें है विटामिन, कार्बोहाइड्रेट का मिश्रण तो है न ये चाय के शौकीनों के लिए खुशखबरी
कैसे होगी विटामिन की पूर्ती :- भारत में 20 करोड़ से ज़्यादा लोग कुपोषण का शिकार हैं वास्तव में हमारी जनसंख्या का 60 प्रतिशत हिस्सा उपयुक्त मात्रा में विटामिन ना ले पाने के कारण विटामिन की कमी का शिकार है चूँकि लगभग 95 प्रतिशत लोग रोजाना चाय ज़रूर पीते हैं ऐसे में श्री में विटामिन पूर्ती का चाय सबसे अच्छा और आसन माध्यम है कंपनी का दावा है कि इस सेहतमंद चाय के तीन प्याले अनुशंसित आहार की पूर्ती करते है यानि हमारी रोजाना ज़रुरत का 50%
इस चाय के सम्बन्ध में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट मेनेजमेंट के डॉ एस. के. त्रिवेदी ने कहा " कि कुपोषण से गंभीर नुकसान होते हैं और यह मानसिक और भौतिक विकास रोक देता है उन्होंने बताया कि हमारी 70% जनसंख्या माइक्रोन्यूट्रीएंट की रोजाना ज़रुरत को पूरा नहीं कर पाता उन्होंने बताया कि यह उत्पाद पूरे परिवार को दैनिक ज़रुरत में विटामिन की पूर्ती भी करेगा"
चाय तो हम सभी पीते ही हैं सुबह सुबह की चाय की चुस्की की क्या बात है और जब यह चुस्की विटामिन से भरपूर हो तो चाय का आनंद और सेहत के लिए भी फायदेमंद

6 comments:

Vinay said...

बढ़िया है साहब!

---आपका हार्दिक स्वागत है
गुलाबी कोंपलें

समय चक्र said...

अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद.

नटखट बच्चा said...

hamko doodh milega kya ?

संगीता पुरी said...

जानकारी दी है....पर यह सिर्फ प्रचार है या हकीकत.....इसकी पुष्टि कौन करेगा ?

IRFAN said...

good.hindustan liver ke product se logo ko agar vakai faayeda hone lage iss badibaat aur kya hogi...

cahi to vaise bhi gunkaari hti hai agar use roz subah aur shaam hi piya jaye aur bina zyaada boil kiye.

RAJIV MAHESHWARI said...

अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद.
आप ने पी है क्या ?????